बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

टी एस का बड़बोलापन
बिलासपुर, 10 अक्टूबर 2025।
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता बिलासपुर में थे कारण अध्यक्ष का चयन होना है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंह देव ने एक गैर सरोकार वाला जवाब दिया मुख्यमंत्री बनने से कौन मना करता है। छत्तीसगढ़ में चुनाव अभी बहुत दूर है और कांग्रेस की ओर से जिसे नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है वह तो राज्य की कैबिनेट में मंत्री के समान व्यवहार करता है।
नैतिक साहस होता तो नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देता पर महंत जी ने सदा समझौते और व्यवहारवाद की राजनीति की तो उनसे ऐसी उम्मीद की ही नहीं जा सकती।
बिलासपुर में कांग्रेस के नेता उस समान हो गए जिन पर हाई कमान दाव नहीं लगा सकता जो चर्चित चेहरे अध्यक्ष पद के लिए उछल रहे हैं सब का इतिहास डबल स्टैंडर्ड का रहा है। राजनीति को जन सेवा की अपेक्षा व्यापार के रूप में किया अब उन्हीं के बीच से फिर से कोई विजय पदाधिकारी बन जाएगा।

