पचपेड़ी// मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम विद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय प्राथमिक शाला विद्याडीह टांगर में बड़े ही धूमधाम एवम् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड19 की दिशा निर्देशो का पालन किया गया। आपको बताते कि 74वी गणतंत्र दिवस पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं जो कि बहुत ही खास और गौरवपूर्ण है खास इसलिए क्योंकि इसी दौरान पूरे भारत वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा हैं । शासकीय प्राथमिक शाला में सर्वप्रथाम भारत माता, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैल्या चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान का गायन करके भारत माता एवम् संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जयकारों के साथ उत्साह पूर्वक समारोह का आयोजन किया गया तत्पश्चात उद्बोधन हुआ। अपने उद्बोधन मे भाजपा युवा नेता मिस्टर इंडिया भार्गव ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही साथ उपस्थित स्कूली बच्चों को जो कक्षा 1से कक्षा 5तक के होनहार विद्यार्थी जो कि वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने वाले कक्षा 5वी के विद्यार्थी को 1 हजार रुपए एवम अन्य 1से लेकर कक्षा 4 तक के टॉपर्स को 500/( पांच सौ) रुपए पुरस्कार राशि के रूप में देने की घोषणा कि ताकि बच्चो में शिक्षा और पढ़ाई की क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् रुचि जागृत हो और विद्यार्थीयो का मनोबल बढ़े। अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम के समापन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन जयसिंह पैकरा वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश कुमार कंवर (प्रधान पाठक), जयसिंह पैकरा (वरिष्ठ शिक्षक),देवांगन(शिक्षक),लक्ष्मी भार्गव (सरपंच प्रतिनिधि), रामप्रसाद भार्गव(उपसरपंच प्रतिनिधि), मिस्टर इंडिया भार्गव(महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा ), चंद्र प्रकाश दिनकर, घनश्याम भार्गव,अजय सिंह भार्गव, रामफल लहरे पंच, विद्याचरण खूंटे (स्कूल स्टॉफ),कोमल भार्गव, त्रिलोक दिनकर, हीरालाल भार्गव,जयनारायण पंकज,छेदीलाल भार्गव,लीलाराम दिनकर पंच, साधराम दिनकर पंच, कमलेश लहरें, फुलसाय दिनकर, चंद्र कुमार खूंटे, शुभम् दिनकर, महेश केवट, बंशी भार्गव एवम समस्त ग्रामवासी व स्कूली बच्चें उपस्थित रहें।



