मस्तूरी//नयनतारा शर्मा महाविद्यालय पंधी में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्ण मुर्ति बांधी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रहाश धर दीवान ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्तूरी भाजपा महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, कृष्ण कुमार भट्ट, सरवन पुरी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भारत माता, सरस्वती माता व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्रों की पुजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कालेज की फाउन्डर शिक्षाविद नयनतारा शर्मा, डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा, ट्रस्टी मेम्बर डॉ.नमिता द्विवेदी द्वारा किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमुर्ति बांधी ने कहा कि डाक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा निर्मित भारत के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए, देश आगे बढ़ रहा है, शक्तिशाली राष्ट्र के रुप में विश्व में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है, उन्होंने ने कहा राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है, ग्रामीण शिक्षा में तेजी से वृद्धि कराने में नयनतारा शर्मा महाविद्यालय सहायक सिद्ध होगा| इस दौरान महाविद्यालय के आल इंडिया इन्टर युनिवर्सिटी जुडो में अटलबिहारी बाजपेयी युनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए, जालांधर पंजाब में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले बीए प्रथम वर्ष के छात्र रितेश यादव को विशेष पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया व इंटर महाविद्यालय प्रतियोगिता में भौंरा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रदीप साहु एवं निखील श्रीवास, छत्तीसगढ़ी गायन में भाग लेने वालेटेनिसा नागेश व प्रिंयकल को पुरस्कृत कर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया|कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के फाउन्डर सदस्य अविनाश धर दीवान व सहायक प्राध्यापिका रुपाली मिश्रा द्वारा किया गया| इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारगण में प्रांशु क्षत्रीय, आशुतोष गुप्ता व सुनील शिक्षण संस्थान संचालक सुनील निर्मलकर उपस्थित रहे।




