बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह बुधवार रात मस्तूरी गोली कांड का खुलासा बिलासा गुड़ी में किया, मामला कांग्रेस नेता नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवार के बीच जमीन विवाद अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व का निकला, दोनों पक्षों ने पूर्व मे मस्तूरी व सिविल लाइन थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी,
पुलिस कप्तान ने बिलासा गुड़ी में मीडिया को बताया विश्वजीत अनंत ने नितेश सिंह और उनके साथियों को जान से मारने की साजिश रचते हुए अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी,
पुलिस कप्तान ने बताया कि ये हमला 25तारीख को होने वाला था जो टल गया इसके ठीक 3रे दिन 28अक्टूबर शाम 6बजे दो बाइक में पहुंचे नकाबपोश फिर नीतेश सिंह व उनके साथियों पर लगातार फायरिंग करने लगे तब नितेश सिंह ने अपने लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की नकाब पोश वहां से भाग निकले इस हमले में घायल राजू सिंह और चंद्रभान सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
2नाबालिक समेत 7आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है
घटना के बाद नितेश सिंह और उनकी घायल साथियों से पूछताछ के बाद एसएसपी ने इस वारदात की गुत्थी सुलझाने accu और थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम को अलग-अलग टास्क दिया इन टीमों ने 100से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष्यकी मदद से हमला वरों की पहचान कर पुलिस आखिर आरोपियों तक पहुंच गई
गिरफ्तार आरोपी
विश्वजीत अनंत पिता स्वर्गीय बलराम अनंत 29 वर्ष निवासी मोहतरा थाना मस्तूरी
अरमान उर्फ बलम जीत अनंत पिता स्वर्गीय बलराम अनंत 29 वर्ष निवासी मोहतरा थाना मस्तूरी
चाहत उर्फ विक्रमजीत पिता स्वर्गीय बलराम अनंत 19 वर्ष निवासी मोहतरा थाना मस्तूरी
मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस पिता मोहम्मद मुख्तार 29 वर्ष निवासी भारतीय नगर सिविल लाइन
मोहम्मद मतीन उर्फ मंटू पिता मोहम्मद मुख्तार 22 वर्ष निवासी अटल आवास कोनी और दो नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है
आरोपियों से बरामद हथियार और मोबाइल
दो देशी पिस्टल एक देसी कट्टा 5 मैगजीन 4 जिंदा कारतूस 13 खाली खोखा 10 फायर बुलेट और पांच मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं
पुलिस कप्तान ने कहा किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा सभी आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड और इस वारदात में किसकी क्या भूमिका रही इसकी सघन जांच की जा रही है आरोपियों अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा सभी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

