बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



बिलासपुर ,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल के सिंधी समाज व अग्रवाल समाज के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी से पूरे प्रदेश में बवाल मच गया है हर जिले में धरना प्रदर्शन नारे बाजी कर क्लेक्टर और एस पी को ज्ञापन सौंप समाज में ऐसे विध्वंस व तनाव पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है ।
बिलासपुर में भी इस बयान से उग्र सिंधी समाज ने क्लेक्टर और एस पी को ज्ञापन सोप सख्त कार्यवाही की मांग की है ।
सिंधी समाज का कहना है कि छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष ने उनके इष्ट देव वरुण देव श्री झूलेलाल महाराज विरुद्ध अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक टिप्पणी की गई है,सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहा गया है जबकि भारत की स्वतंत्रता में इतिहास में सिंधी समाज का भी योगदान रहा है ।
क्रांति सेना का ये बयान उनके मानसिक दिवालिया को दर्शाता है उनका यह बयान समाज के लिए विघटनकारी है जिसे किसी भी कीमत में बर्दास नहीं किया जा सकता है,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत में क्लेक्टर और एसपी से अमित बघेल के विरुद बीएनस के धरवो के तहत कार्यवाही की मांग की है ।
सिंधी समाज ने प्रधानमंत्री से छत्तीढ़गढ़ के गृह मंत्री कार्यवाही की मांग कर,उनको भी शिकायत की प्रतिलिपि भेजी गई ।

