बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

मस्तूरी गोलीकांड के आरोपियों का 15 घण्टे बाद भी नही चला कुछ पता, कांग्रेस नेता की जवाबी फायरिंग से भागे थे आरोपी

बिलासपुर । मस्तूरी मेनरोड पर कांग्रेस नेता के कार्यालय में दनादन गोली बरसाने और जवाबी फायरिंग की घटना के 15 घण्टे बाद भी आरोपियों का कुछ पता नही चल सका है। जिले के पुलिस सुप्रीमो रजनेश सिंह ने मौके से मिले इनपुट के आधार पर टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ कर जल्द मामले का कारण उजागर करने की बात कही है।
नई बात ये सामने आ रही है कि सम्हलने के बाद लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग का जवाब भी ढिया गया है। अब तक के मील इनपुट के मुताबिक 2 बाइक में नकाबपोश हतियारबन्द 4 आरोपी थे, इनमें से दो ने पहले रेकी की फिर पीछे वाले बाइक सवारों ने अचानक फायरिंग की पहले तो कांग्रेस नेता और उनके साथ मेनरोड के किनारे ऑफिस में बैठे लोगों को लगा कि किसी ने पटाखा फेका है भगदड़ मचा उसके बाद जब समझ मे आया कांग्रेस नेता ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से इसका जवाब दिया।
नितेश ने चलाई गोली तब भागे हमलावर हमलावर आरोपी बेखौफ होकर मेनरोड से दनादन गोलियाँ बरसा रहे थे, यदि कांग्रेस नेता नितेश अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी फायरिंग नही करते तो वारदात और बड़ी हो सकती थी।

