बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

आचार्या गुंडागर्दी
-कोचिंग संस्थान के शिक्षकों की गुंडागर्दी,
– होम ट्यूटर को सरेराह पीटा
ASA: बिलासपुर। शहर के तारबहार थाना क्षेत्र में स्थित आचार्या कोचिंग क्लासेज के शिक्षकों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग के कुछ शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक सीएमडी चौक के पास बच्चों से बातचीत कर रहा था, तभी कोचिंग के शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान आरोपियों ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उनके कोचिंग के बच्चों से अपने ट्यूशन का प्रचार कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। सूत्रों के अनुसार, आचार्या कोचिंग क्लासेज के आदिल और सर्वेस नामक दो व्यक्तियों ने न केवल युवक की पिटाई की, बल्कि उसे धमकाते हुए कहा कि अब वह इस इलाके में नजर न आए। यह पूरा मामला तारबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएमडख चौक के पास का बताया जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि शहर में इस तरह शिक्षकों द्वारा गुंडागर्दी किया जाना बेहद शर्मनाक है। शिक्षण संस्थान जहां शिक्षा और संस्कार देने का माध्यम होना चाहिए, वहीं ऐसे व्यवहार से कोचिंग संस्थानों की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या किसी एक कोचिंग संस्थान का संचालन होने का अर्थ यह है कि दूसरे शिक्षक या ट्यूटर उस क्षेत्र में अपनी शिक्षा सेवा का प्रचार नहीं कर सकते? यह मामला न केवल व्यक्तिगत विवाद का है बल्कि शिक्षा जगत में प्रतिस्पर्धा की नैतिक सीमाओं पर भी गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एंबिएंस (मारपीट का विडियो)

