बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर मे धड़ल्ले से अवैध मुरूम का उत्खनन कर परिवहन करने वाले फूल फल रहे उसके बाद भी खनिज विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है आखिर कब जागे गा विभाग जनता पूछ रही सवाल
आखिर किसका संरक्षण है इनको जिसके चलते शासन प्रशाशन का डर नहीं आखिर बिलासपुर में हो क्या रहा अधिकारी इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे सोचने का विषय है
अवैध मुरूम उत्खनन कर परिवहन करने वालो को खनिज विभाग का आशीर्वाद प्राप्त है क्या जिसके चलते बड़ी बड़ी हाइवा में परिवहन किया जा रहा उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं
आखिरकार कार हाइवा से मुरूम आ कहा से रहा है शहर में लगे निगरानी कैमरा से बच के निकल जा रहे है फ़िर भी कोई ध्यान नहीं आखिर कार जनता का सवाल है इन पर कार्यवाही क्यों नहीं क्या इनको अभय दान दिया गया है सोचने का विषय है
अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद क्या जिला प्रशाशन संज्ञान लेकर कार्यवाही करती है या नहीं

