Bilaspur arvind mishra shiv tiwari

निर्विरोध निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष पवन राठौर की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट
बिलासपुर
क्षत्रिय राठौर समाज, छत्तीसगढ़ के निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष पवन राठौर ने दिनांक 15 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री निवास, रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। यह भेंट समाज के लिए गौरवपूर्ण, प्रेरणादायक एवं संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही।

सौजन्य भेंट के दौरान पवन राठौर ने मुख्यमंत्री को समाज में संपन्न हुए निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज ने पूर्ण एकता और आपसी सहमति के साथ नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है। निर्विरोध रूप से गठित कार्यकारिणी में पवन राठौर – प्रदेशाध्यक्ष, राजेन्द्र राठौर (गुड्डू भैया) – महामंत्री, ओमकार राठौर – कोषाध्यक्ष तथा नरेंद्र राठौर – कार्यकारी अध्यक्ष शामिल हैं।
भेंट के दौरान क्षत्रिय राठौर समाज की सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने समाज की एकता, संगठनात्मक अनुशासन और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पूरी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज के हित में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में शासन स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
यह सौजन्य भेंट समाज के लिए नई ऊर्जा, संगठनात्मक मजबूती और विकास की दिशा में सकारात्मक संदेश देने वाली रही। इससे समाज में आपसी समन्वय, एकजुटता और भविष्य को लेकर नई सोच को बल मिला है।
भेंट के अंत में नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष पवन राठौर ने अपनी ओर से एवं समस्त क्षत्रिय राठौर समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ यह सौजन्य भेंट संपन्न हुई।

