Bilaspur arvind mishra shiv tiwari

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिलासपुर 1992–93 बैच का गोल्डेन रियूनियन 2025 उत्साहपूर्वक संपन्न
बिलासपुर।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिलासपुर के 1992–93 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपनी 50वीं वर्षगांठ (गोल्डेन रियूनियन 2025) के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं भावनात्मक मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को होटल ग्रीन चावला, मोपका, बिलासपुर में प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर शहर के साथ-साथ मुंबई, पुणे, रायपुर, बैंगलोर सहित भारत के विभिन्न शहरों से पूर्व विद्यार्थी उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। कार्यक्रम में कुल 37 पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मनीष खरे, प्रशांत पाण्डेय, निधि जुनेजा, जितेंद्र श्रीवास्तव, मंजू पाण्डेय, गिरीश कुर्रे, विक्रम बाकरे, डॉ. नितिन जुनेजा, विनीत चौहान देवदत्त कुलकर्णी प्रफुल्ल पाण्डेय (मुंबई), भावना नारंग (रायपुर), स्वाति निर्गुड़कर (पुणे), राहुल पसारकर (पुणे), सुधांशु दासे (बैंगलोर) सहित अन्य साथी शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अपने बीच अब नहीं रहे प्रिय साथियों सीमा सिंह, प्रतिमा देवांगन, वीणा शुक्ला, राजेंद्र सोनी, रवि चंद्राकर, शशांक जोशी, अरविंद उपाध्याय, व्ही. शतीश राव, अमित गजभिए एवं धीरज सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
इसके पश्चात सभी साथियों ने अपना परिचय दिया तथा विद्यालयीन जीवन की स्मृतियाँ, रोचक प्रसंग एवं अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में लकी गेम, जलेबी दौड़, पिट्ठूल, बैलून फोड़ो, जोड़ी बनाओ जैसे पारंपरिक एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास एवं बालसुलभ आनंद से भर गया। साथ ही नृत्य, संगीत और मस्ती ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
समारोह के अंत में 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामूहिक केक कटिंग, गिफ्ट एक्सचेंज किया गया। सभी साथी पुरानी यादों की मिठास, नए संकल्पों और फिर मिलने के वादे के साथ भावनात्मक विदाई लेकर लौटे।
यह गोल्डेन रियूनियन न केवल मित्रता और अपनत्व का उत्सव रहा, बल्कि जीवन भर की स्मृतियों को पुनः जीवंत करने वाला एक अविस्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ।
[17/12, 14:27] Tiwaari Chacha Bilaaspur: मधुर दुबे सुनील अग्रवाल विकास अग्रवाल क्रांति चंद्रशेखर बघेल अनुपम दुबे महेंद्र साहू स्वाति रणवीर विक्रम सिंह ठाकुर

