मस्तूरी विधानसभा के ग्राम कुली में जल जीवन मिशन के तहत् 1करोड़ 40 लाख के बनने वाले पानी टंकी निर्माण का मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने किया भूमिपूजन, ग्राम कुली के ग्रामीणों ने कहा मस्तूरी विधायक के सक्रियता के साथ साथ उसके काम करने का तरीका सबसे उत्कृष्ट
सीपत// मस्तूरी विधानसभा के ग्राम कुली में जल जीवन मिशन के तहत् 1करोड़ 40 लाख के बनने वाले पानी टंकी निर्माण का मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने किया भूमिपूजन । बताते चले कि मस्तूरी विधायक डॉ बांधी के सक्रियता से पूरे विधानसभा को जल जीवन मिशन से लाभान्वित हो रहे हैं।