बिलासपूर्, अरविंद्र मिश्रा शिव तिवारी


*कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा गोडपारा में शुरू *
*जो भगवान को स्मरण करते अपने कर्म क्षेत्र में प्रवेश करते हैं उन्हें जीवन में सफलता मिलती है- पंडित पंकज भूषण मिश्र *
बिलासपुर । गोडपारा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्यामानंद वर्मा के परिवार के द्वारा स्वर्गीय श्यामानंद वर्मा के पिता स्वर्गीय नारायण प्रसाद एवं उनके पूर्वजों की स्मृति में गोडपारा स्थित श्यामानंद वर्मा विष्णु भवन में भागवत कथा का आयोजन आज से शुरू किया गया। आज सुबह गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश यात्रा निकाली गई जिसका पंडित पंकज भूषण मिश्रा सीपत अकलतरी वाले ने किया। आज भागवत कथा के पहले दिन पहले दिन भक्ति के द्वारा ज्ञान वैराग्य को ज्ञान बैराग को पालन किया गया आगे और इसके बाद आपके उसका उत्पन्न हुआ। भागवत कथा की शुरुआत करते हुए पंकज भूषण मिश्रा ने भागवत कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि सुखदेव की कथा मे भक्ति ज्ञान और वैराग्य की कथा प्रारंभ हुई। आज पहले दिन धुंधकारी के चरित्र वर्णन किया गया की कैसे नशे के कारण एक व्यक्ति अपने समग्र जीवन को नष्ट कर चुका था । यह धुंधकारी की कथा में बताया गया । फिर भागवत की कथा की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि सुखदेव जी के द्वारा भागवत का चित्रण और बाद में महाराज परीक्षित को प्रवचन के रूप में सुनाया गया। पंडित पंकज भूषण मिश्रा ने बताया कि शरीर के 24 तत्वों में भगवान का निवास होता है जो अपने हृदय में भगवान को स्मरण करके धारण करके कर्म क्षेत्र में प्रवेश करते हैं उन्हें जीवन में निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है । और यज्ञ वैराग्य के वराह के चरित्र में बताया गया कि कैसे भगवान ने कैसे हिरण्याक्ष का वध करके इस धरा का उत्थान किया। आज यही कथा से समाप्त हुई और कल दूसरे दिन भागवत कथा के दूसरे दिन सती चरित्र का वर्णन होगा । भागवत कथा भागवत कथा के आयोजक, अशोक रंजन वर्मा, प्रताप रंजन वर्मा, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, संजय वर्मा, प्रशांत वर्मा, विकास वर्मा, अभिनय वर्मा एवं समस्त, एवं वर्मा परिवार की महिलाएं श्रीमती कुमुद वर्मा, पुष्प लता वर्मा, प्रीति वर्मा,, संगीता श्रीवास्तव, संगीता वर्मा सीमा वर्मा, विभु श्री वर्मा, शैल वर्मा, चंद्रलेखा वर्मा,आभा वर्मा, शरद श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव, प्रज्ञा कुलश्रेष्ठ,तथा अनेक महिलाएं गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुई या कलश यात्रा वेंकटेश मंदिर से शुरू हुई और इसका समापन भागवत कथा स्थल गोडपारा में समाप्त हुई। अशोक रंजन वर्मा ने शहर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि गोडपारा में आयोजित भागवत कथा में सभी शामिल होकर अपना जीवन कृतार्थ करें। या भागवत कथा 18 जुलाई तक निरंतर चलेगी और दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक तक भागवत कथा के बाद महा आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा

