बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर शराब दुकान में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मियों की बात ना तो आबकारी अधिकारी ने सुनी ना तो बिलासपुर कलेक्टर ने सुना ऊपर से आबकारी के द्वारा उनके ऊपर दबाव डाला गया कि अब तुमको अकेले रात में ड्यूटी करना पड़ेगा और 8 घंटा ड्यूटी करना सुशासन की सरकार में सुरक्षा कर्मियों की बात किसी ने नहीं सुनी और ऊपर से दबाव बनाया गया जिसके बाद शराब दुकान में कार्य करने वाले सुरक्षा गार्ड डर गए जबकि अभी तक 12घंटा ड्यूटी करते थे उसके बाद भी उनका वेतन 10700डाला गया जबकि वही सुपर वाइजर और सेल्स मेन को जो रेट लिस्ट आया था उसी आधार पर बड़ कर वेतन मिला सुरक्षा गार्ड को 10700दीया गया
जब सुरक्षा गार्ड कलेक्टर के दफ्तर पहुंचे तो कहा गया उनको कि पहले आपकारी जाओ और जब आपकारी गए तब वहां के अधिकारी यही बोलने लगे उनको की अब तुमको 8 घंटा ड्यूटी कराएंगे और अकेले ड्यूटी करना इस प्रकार तानाशाही बिलासपुर आपकरी विभाग में चल रही है,
पत्रकार जब अधिकारी से बात करने आपकारी विभाग गया तो मीटिंग चल रहा है कर के टाल दिया गया इस प्रकार आपकारि विभाग जवाब देना भी नहीं चाहती
शुशाशन की सरकार में अधिकारी पत्रकारों को जवाब देना भी नहीं चाहती देखने वाली बात है की क्या शराब दुकान में कार्य कर रहे सुरक्षा कर्मियों के साथ शुशाशन की सरकार में न्याय होता है की नहीं

