दंतेवाड़ा,, अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक किया जा रहा है, साथ ही नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिग में वृद्धि हुई है जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में माओवादी कैडरो का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत हुर्रेपाल आरपीसी केएएमएस (क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन) सदस्य मासे कुंजाम पति बुधराम कुंजाम निवासी तिमेनार कुंजामपारा एवं हुर्रेपाल आरपीसी केएएमएस (क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन) सदस्य जुग्गो ओयाम पति मंगल ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने आज डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।

