बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को शिवसेना (शिंदे गुट )नगर इकाई द्वारा जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार नगर उप प्रमुख बिलासपुर कमलेश गुप्ता के नेतृत्व में बिलासपुर नगर के पुराना बस स्टैंड के पास गीतांजलि नगर (कश्यप कॉलोनी) मैं जल जमाव की परेशानी एवं रोड जर्जर होने से पूरी तरह कीचड़ युक्त होने साथ ही नाला निर्माण एवं नाले में चेंबर और जो स्लैब लगे हैं वह गुणवत्ताहीन होने पर श्रीमान नगर निगम आयुक्त एवं श्रीमान जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंप कर संबंधित ठेकेदार एवं जिम्मेदार निगम के अधिकारी पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। शिवसेना के नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता के द्वारा ज्ञापन सौंप कर बताया गया की निगम द्वारा गीतांजलि नगर कश्यप कॉलोनी से पुराने जवाली नाला तक नाली का निर्माण किया गया है उक्त नाले के ऊपर स्लैब भी लगाया गया है जो गुणवत्ताहीन होने के कारण अभी से टूटने लगे हैं चेंबर को भी गलत तरीके से लगाया गया है उक्त मार्ग में बड़े-बड़े गोदाम एवं दुकान है जिससे भारी वाहनों का आना-जाना है उक्त भारी वाहनों से नाली के स्लैब एवं चैंबर अभी से क्षतिग्रस्त होने लगे हैं साथ ही चेंबर के गलत तरीके से लगाने के कारण जल जमाव की स्थिति पैदा हो रही है इसके अलावा नाली निर्माण के समय खुदाई करने से उक्त मार्ग जर्जर अवस्था में हो गया है और बरसात के दिनों में अत्यधिक कीचड़ रहने लगा है जिसके कारण आए दिन राहगीरों के साथ दुर्घटना होते रहती है कई लोगों के गाड़ी और पैदल चलने वाले लोग फिसल कर गिर चुके हैं जिसके कारण उन्हें चोट आई हैं उक्त सभी कारणो से शिवसेना द्वारा आम जनकी समस्याओं को देखते हुए उक्त सड़क को जल्द बनाने एवं गुणवत्ताहीन नाली, एवं स्लैप , चेंबर का निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं जिम्मेदार निगम के अधिकारी के ऊपर जांच कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। आज के इस ज्ञापन देने वालों में नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता वरिष्ठ शिव सैनिक दिलीप देवांगन, अनिल कौशिक, जय खरे, अशोक सोनी, शुभम गुप्ता दीपक, गोरेलाल, सुनील चतुर्वेदनी, रवि राते आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

