रायपुर अरविंद्र मिश्रा शिव तिवारी

प्रदेश के लगभग 1000 फैक्ट्रियां आज रात से बंद,लग जायेंगे ताले,,बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश के उद्योगपतियों में नाराजगी, आज रायपुर के एक निजी होटल में प्रदेश भर के उद्योगपति जुटे , बैठक में रणनीति तैयार की , और तय किया कि आज रात 12:00 से सभी अपने अपने उद्योग बंद कर देंगे,, उद्योगपतियों का कहना है कि बिजली महंगी होने के कारण बड़ा भारी पड़ रहा है, और संकट से गुजरना पड़ रहा है ,उन्होंने इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्र के विद्युत मंत्री से मुलाकात की थी लेकिन सरकार उनकी समस्या को अनसुना कर रही है,, छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन संगठन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई है और बिजली दर काफी बढ़ रहा है ,25 लाख से लेकर 2.5 करोड़ तक का अतिरिक्त तक खर्च करना पड़ रहा है, फैक्ट्रियां बंद होने से प्रदेश के अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर भी असर पड़ेगा, सरकार को राजस्व का भी नुकसान होगा, वर्तमान में स्टील उद्योग बाजार की मंदी से जूझ रहे हैं ,कोयला की समस्या भी झेल रहे हैं,अब महंगी बिजली की दरों से हालत खराब हो गई है इसलिए मजबूरन फैसला लेना पड़ रहा है कि आज रात से ही अनिश्चितकालीन के लिए सभी फैक्ट्रियां बंद करना होगा छत्तीसगढ़ में करीबन 1000 फैक्ट्रियां हैं,सभी फैक्ट्रियों में ताले लग जायेंगे।

