बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

पुरी शंकराचार्यजी का तीन दिवसीय न्यायधानी आगमन आज
बिलासपुर – हिन्दू राष्ट्र निर्माण प्रणेता एवं विश्व मानवता के रक्षक तथा हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ ओड़िसा के 145 वें श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज का अंबिकापुर एक्सप्रेस द्वारा आज 30 सितम्बर सोमवार को प्रात: लगभग साढ़े छह बजे न्यायधानी माता शबरी की नगरी बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर मंगलमय पदार्पण हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर श्रीशंकराचार्य स्वागत एवं सेवा समिति तथा शिष्यों द्वारा नगरवासियों की ओर से वैदिक परम्परा अनुरुप भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया जायेगा। इसके पश्चात पूज्य शंकराचार्यजी निवासस्थल , अशोक वाटिका , अशोक नगर, बिरकोना रोड प्रस्थान करेंगे जहां पर उनका 02 अक्टूबर के दोपहर तक प्रवास कार्यक्रम निर्धारित है। गौरतलब है कि पूज्य पुरी शंकराचार्यजी प्रति वर्ष गुरुपूर्णिमा के पश्चात श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी में चातुर्मास्य व्यतीत करते हैं , तत्पश्चात उनका राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत राष्ट्रव्यापी प्रवास निर्धारित रहता है। बिलासपुर वासियों का यह परम सौभाग्य है कि पितृपक्ष में पहली बार श्री शंकराचार्यजी का नगर आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर को प्रात:कालीन सत्र में दोपहर बारह बजे से दो बजे तक दर्शन – दीक्षा और हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजित है , जिसमें उपस्थित सनातनी भक्त वृन्द धर्म – राष्ट्र और आध्यात्म से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सायंकालीन सत्र में पांच बजे से सात बजे तक पुन: दर्शन एवं श्रीशंकराचार्यजी के श्रीमुख से आध्यात्मिक संदेश श्रवण का सुअवसर सुलभ रहेगा। आगमन दिवस 30 सितम्बर को ही अपरान्ह लगभग डेढ़ बजे पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी है। इसी कड़ी में 02 अक्टूबर को अपरान्ह दो बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन से रेलमार्ग से आगरा प्रस्थान के पूर्व श्रीशंकराचार्यजी का बारह बजे निवासस्थल पर दर्शन सुलभ रहेगा तथा महाराजश्री एक बजे अशोकवाटिका से उसलापुर के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां से दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस से आगरा के लिये प्रस्थान करेंगे।धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने पुरी शंकराचार्यजी के बिलासपुर आगमन के शुभ अवसर पर उपरोक्तानुसार प्रात:कालीन एवं सायं के सत्र में उपस्थित रहकर दर्शन तथा आध्यात्मिक संदेश श्रवण का लाभ लेने की सभी नगरवासी / क्षेत्र के लोगों से अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

