बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश के बाद.. एक्शन मोड में आए सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर.. एक के बाद एक की बड़ी कार्यवाही.. गांव में आबकारी विभाग के छापे से मचा हड़कंप.. गांव के बांधा और जमीन में जगह जगह महुआ के अवैध शराब को डिब्बे में भरकर छिपा रखे थे शराब तस्कर.. 269 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1405 किलो से अधिक महुआ लहान का मिला जखीरा.. जिले के गरियारी क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब का जखीरा जब्त.. लंबे समय से अवैध शराब का धंधा गनियारी में फल फूल रहा है, डबरी में छुपा कर रखे थे कच्ची महुवा शराब का जखीरा.. आबकारी विभाग ने शराब तस्कर तीन लोगों के ऊपर की है कार्यवाही…आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है जेल..

