बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र के तालाब में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन कोई अधिकारी देखने तक नहीं आ रहा है मामले को दबाने के लिए 80000 का लमसम जुर्माना किया गया उसके बाद मिट्टी निकालने की खुली छूट दे दी
स्कूल में मिट्टी डालने के नाम पर करोंड़ों की मिट्टी खुले आम बेचा जा रहा है न नगर निगम कोई कार्यवाही कर रही है न खनिज विभाग लोगो ने बताया जिस गति से मिट्टी निकाली जा रही है हजारों ट्रक मिट्टी निकाल कर बेच दिया गया है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है बगैर रालटी की आप सोच सकते है अंधेर नगरी चौपट राजा
जबकि चालान होने के बाद तालाब से मिट्टी निकलना बंद होना था उसके बाद मिट्टी निकलना बढ़ गया इसका मतलब समझना बहुत जरूरी है
तालाब जिस गति से खुदाई हो रही है पूछो मत उसके बाद भी खनिज विभाग और निगम प्रशाशन की कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही है
लोगो ने कहा जितनी मिट्टी निकाल कर बेचा गया है उसका पैसा दलाल के जेब में सीधा जा रहा है अगर जिला प्रशासन से परमीशन लेकर खुदाई होता तालाब का तो तालाब में पानी रुकता लेकिन जिस प्रकार खुदाई हुआ है उसमें पानी नहीं रुकेगा बगैर गाइड लाइन के खुदाई की जा रही है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं
लोगो ने बताया जेसीबी के माध्यम से खुदाई की जा रही है प्रतिदिन सैकडो गाड़ी में मिट्टी तालाब से निकाल कर बेचा जा रहा है पूरा तलाब का लगभग 5फीट मिट्टी निकाल लिया गया है आप सोच सकते है कितना मिट्टी निकालकर दलाल ने बेच दिया है अब देखने वाली बात है कि इस खबर के बाद खनिज विभाग और निगम प्रशाशन क्या कार्यवाही करती है, अधिकारियों को पता है मिट्टी कौन निकाल रहा है उसके बाद भी मौके पर जाना नहीं चाहते

