


बिलासपुर ब्रेकिंग
सिरगिट्टी बिलासपुर में अवैध रूप से संचालित मार्केटिंग सेंटर
वार्ड नम्बर 12के पार्षद और तिफरा जोन के अध्यक्ष विजय मरावी ने किया निरीक्षण जहां मार्केटिंग सेंटर को पूर्ण रूप से पाया गया अवैध
पार्षद ने कहा आदिवासी क्षेत्र के लोगों को गुमराह करके लाकर उनका शोषण कर रहे हो यह गलत है भाजपा सरकार सुशासन की सरकार है ऐसा नहीं चलेगा इसे पूरा करो बंद,
जब संचालन कर्ताओं से दस्ता वेज मांगा तो कोई दस्ता वेज उपलब्ध नहीं कराया गया
वहीं दिनेश कौशिक ने बताया कि इस प्रकार का संचालन करने के लिए कौन ताकत दे रहा है जिसके चलते इनके मन में डर भय तक नहीं है इतना छूट इनको कौन दे रहा है जिला प्रशाशन का भी नगर निगम का इस पर कोई ध्यान नहीं,
बिलासपुर कलेक्टर ने कई स्कूल कई ऐसे संस्थाओं पर कार्यवाही की गई लेकिन इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है सोचने वाली बात है, क्या ऐसे संस्था को पूर्ण आशीर्वाद है कि तुम चलाओ हम कार्यवाही नहीं करेंगे सोचने वाली बात है अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद इस पर कार्यवाही जिला प्रशाशन करता है कि नहीं

