बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



छ, ग,सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 जिला इकाई बिलासपुर के द्वारा दिनाँक 23 जून 25 ब्लाक तखतपुर गोंडवाना भवन में सीनियर प्रभाग,युवा प्रभाग,एवं महिला प्रभाग का सर्व सम्मति से चुनाव (मनोनय) किया गया ,।चुनाव कराने के लिये चुनाव प्रभारी,व मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री कुंदन सिह ठाकुर जी प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रभाग छ, ग,सर्व आदिवासी समाज, उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय श्री सुरेन्द्र प्रधान जी प्रदेश उपाध्यक्ष,के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।ब्लाक तखतपुर में चुनाव कराने के लिये सहयोगी के रूप में प्रदेश से श्री राजीव ध्रुव जी प्रदेश महासचिव युवा प्रभाग,श्री संतोष टोप्पो जी प्रदेश संयुक्त सचिव, श्री कौशल मरावी जी प्रदेश संयुक्त सचिव,व जिला से श्री देवसिंह पोर्ते जी जिलाध्यक्ष बिलासपुर, श्री सुनील कुमार श्याम जी,श्री लव सिह सिदार जी जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग बिलासपुर, श्रीमती आरती नेताम कार्यकारी जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग बिलासपुर,श्री राजाराम पोर्ते ब्लाक अध्यक्ष बिल्हा,श्री पवन ध्रुव,नितिन प्रधान,पी,आर,ध्रुव,करमु जगत,जय नेताम, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री ठाकुर जी उपस्थित में सर्व सम्मति से सीनियर प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष के रूप में श्री संतोष ध्रुव(जगत)जी ,युवा प्रभाग से ब्लाक अध्यक्ष श्री दिलीप ध्रुव जी (जनपद सदस्य) ,महिला प्रभाग से श्रीमती सावित्री जी ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी प्रभाग 25 -25 सदस्यों का मनोनय किया गया,।इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के प्रमुख जन,मातृ शक्ति, पितृ शक्ति, युवा शक्ति उपस्थित रहे।।
राजीव ध्रुव जी प्रदेश महासचिव ने अपने उद्बोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दिए,साथ ही कहा कि आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, अन्याय के विरुद्ध में मिलजुल कर लड़ाई लड़ने को कहा,साथ ही सभी युवाओ से शिक्षा एवं संविधान के प्रति सजग रहने को कहा।मुख्य अतिथि ठाकुर जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को शपत दिलाई।।

