बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


- “जितने बरस – उतने पौधे” के तहत साखन दर्वे ने रोपे पौधें।
पर्यावरण को बढ़ावा देने व अपने जन्म दिन को यादगार बनाने समाज सेवी साखन दर्वे ने अपने जन्मदिवस पर विभिन्न स्थानों में फलदार छायादार पौधें रोपकर एक अच्छा संदेश दिए हैं। 24 जून को सुबह पूजा पाठ कर पौधा रोपण शुरू किया ग्राम उरैया पारा (नागोई) में सामुदायिक भवन, सूर्यवंशी भवन परिसर, पत्रकार कॉलोनी, इवनिंग टाइम परिसर, शा.हाय स्कूल मोपका परिसर, ठाकुर देव प्रांगण, पुलिस चौकी मोपका, शा आर्युवेदिक भवन परिसर, तालाब मेढ़ तथा अन्य स्थान में भी पौधा रोपण के तहत फलदार व छायादार पौधे लगाए।
ग्राम उरैया पारा में सूर्यवंशी समाज बिरकोना सर्किल के अध्यक्ष मुंशी राम लिबर्टी के नेतृत्व में साखन दर्वे का स्वागत किया इस अवसर पर टी आर लहरें,नागेन्द्र दयाल,पंचराम भवानी,कृष्णा बिहारी,मन्नू परमेश्वर,अर्जुन,जगन्नाथन टेंगवर, संध्या भवानी,सीताराम ध्रुव, मनीष,प्रफुल,विवेक,रोशन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे,पत्रकार कॉलोनी बिरकोना में विश्व दीपक राव, पवन सोनी, नीरज धर दीवार, कृष्णा गोस्वामी, अनिल,हिमांशु, मनीष सेंगर,इवनिंग प्रेस परिसर में पत्रकार देवदत्त तिवारी, अखिल वर्मा,अधिवक्ता अनिल कुमार गुप्ता, डी पी सूरज, इसी तरह हाई स्कूल मोपका में व्याख्याता पी पंगेश, सतीश तंबोली,शैलेष कुंभकार सहित छात्र छात्राए की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम सफल हुआ।
बॉक्स/ मक्का में निवास स्थान पर ईस्ट मित्रों ने साखन दर्वे के जन्मदिवश केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद मोहन श्रीवाश, पूर्व पार्षद कु. नंदनी दर्वे, एम धर्माराव, चंद्रकुमार निर्णेजक, उत्तम दर्वे, बजरंग ठेकेदार,सुमंत केवरा, प्रहलाद साहू, राजू साहू, रामकुमार साहू, अर्जुन सूर्यवंशी सहित वार्ड वासी उपस्थित थे ।

