बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


प्रदेश के कर्मचारी एक होकर मोदी की गारंटी को लागू कराने साय सरकार के समक्ष करेंगे आंदोलन-डॉ सुनील यादव
छतीसगढ़- छतीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बिलासपुर जिले के सह संयोजक एवं प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री डॉ सुनील यादव ने अपने जारी बयान में बताया कि कर्मचारी जगत शांत है इसका आशय यह नही लेना चाहिए कि उसके हक अधिकार के प्रति जागरूक सतर्क नही है, संघ शांत होकर शासन की मंशा व उसके नीति निर्णय का लगातार अवलोकन करते रहते है। अब समय बीतते जा रहा है और कर्मचारियों की पूर्व के मांगो पर शासन मौन है , तब प्रदेश के कर्मचारियों ने एक होकर शासन की मौन को समाप्त करने 11 सूत्रीय मांगों को पूर्ण कराने हेतु 16 जुलाई 2025 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला व तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 11 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से महंगाई भत्ता की बड़ी हुवी दर से देय तिथि से भुगतान आदेश जारी किया जावे, पूर्व के महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि जारी की जावे, चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान दिया जावे,निशर्त अनुकम्पा नियुक्ति तृतीय श्रेणी के पद पर 10 प्रतिशत नियम को शिथिल कर प्रदान किया जावे, अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित पदस्थापना दी जावे के साथ लिपिक वर्ग के साथ साथ अन्य सभी वर्गों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे व पूर्व में गठित मनोज पिंगवा समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जावे शामिल है।
बिलासपुर में नेहरू चौक में 10:30 बजे से प्रदर्शन किया जावेगा व अन्य जिलों व तहसील मुख्यालयों में भी भव्य आंदोलन किया जावेग । मांग पूरा नही होने की स्थिति में आवश्यकता होने पर राज्य भर के कर्मचारियों के मंशा के अनुरूप निश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा की जावेगी , हम चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य है। आंदोलन अवधि में पूरे कार्यालय ,स्कूल,संस्थान पुर रूपेण बंद रहेंगे आम जन को हमारा पूरा सहयोग रहेगा , कर्मचारी संघ आम जनता से अपील करता है कि कर्मचारियों के जायज हक अधिकार की लड़ाई में सहयोग कर आंदोलन को सफल बनावे। आंदोलन में 129 संघ शामिल रहेंगे। आंदोलन कु सूचना माननीय मुख्य मंत्री जी को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा दे गई है। संघ का आहवाहन है कि अधिक से अधिक कर्मचारी अधिकारी गण आंदोलन में प्रत्यक्ष शामिल होकर आंदोलन को सफल बनावे।

