बिलासपुर शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला का बड़ा प्लांट हुआ संचालित बिलासपुर शहर के जानकार अधिकारियों को पता नहीं
जब भी किसी गांव या बस्ती में कोई बढ़ा फैक्ट्री संचालित होता है तो वहां जन सुनवाई के माध्यम के बाद संचालित की जाती है लेकिन बिलासपुर शहर में स्थापित राजश्री पान मसाला पे नगर निगम ने परमिशन नहीं दिया था उसके बाद भी फैक्ट्री संचालित हो गई, सुशासन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में यह बिना परमिशन के कैसे खुल गया सोचने वाली बात है,
जहां करोड़ों का मॉल एक बार में तैयार होगा इतनी विशाल फैक्ट्री को परमिशन जनता के साथ खिलवाड़ है, जबकि इस फैक्ट्री में चिमनी लगा हुआ है जब यहां से धूल डस्ट छोड़ा जाएगा तो विशाल आबादी वाले सिरगिट्टी छेत्र का क्या होगा किसी ने नहीं सोचा सोचने वाली बात है,
पहले जो छोटा फैक्ट्री था उसी से लोग परेशान थे अब तो बड़ी फैक्ट्री से छेत्र का क्या होगा भगवान भरोसे है सिरगिट्टी छेत्र जब यहां से धूल डस्ट निकलेगा और जो लोगों का नुकसान होगा उसकी जवाबदारी कौन लेगा सोचने का विषय है सुशासन की सरकार में इस प्रकार का कृत्य सराहनीय नहीं है,
लोगों ने बताया कि हम लोग डरते है जिसके कारण विरोध नहीं कर पाते हम लोग गरीब आदमी है जिसके कारण पैसा वाले लोगों से नहीं लड़ सकते इस लिए चुप रहते है, लेकिन राजश्री पान मसाला का अति हो गया जो पैसा कमाने के चक्कर में लोगों को मरने के लिए ये फैक्ट्री संचालित कर रहा, जब की नियम से इसके बगल में सरकारी स्कूल है उस बगल में प्राइवेट स्कूल है नियम से इसे यहां से हटाकर खाली जगह में स्थापित करना चाहिए उसके बाद भी यही बड़ी फैक्ट्री संचालित कर रही है अब देखने वाली बात है इस पर डबल इंजन की सरकार मेहरबान होती है या इस फैक्ट्री को बंद कराती है

