बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला फैक्ट्री जो सिरगिट्टी छेत्र में स्थापित था छोटे रूप में उसी से लोग परेशान रहते थे, जिसके बाद 5मंजिला फैक्ट्री पर नगर निगम ने रोक लगा दी थी लेकिन एकाएक फैक्ट्री बिना सूचना बिना जन सुनवाई के चालू हो जाती है, सिरगिट्टी छेत्र में पान मसाला का धूल डस्ट हवा में उड़ कर प्रकृति को दूषित कर रहा है वहां रहने वाले लोगों के नाक में एक ही दिन में दम कर दिया तो सोचो क्या स्थिति होगा सिरगिट्टी छेत्र में रहने वाले लोगों का,
सूत्रों ने ये भी बताया कि बगैर जनसुनवाई के इस प्रकार फैक्ट्री संचालन करना शासन के नियम के खिलाफ है जबकि कायदे से जनसुनवाई होना था लेकिन नहीं हुआ और नगर निगम ने इतनी बड़ी इमारत को परमिशन कैसे दे दिया सोचने वाली बात है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि जनता जनप्रतिनिधि इस लिए चयन करती है कि जनता के सुख दुख में काम आए गलत करने वालो का विरोध करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ इतने बड़े फैक्ट्री का संचालन प्रारंभ हो गया लेकिन किसी के कानो में जू तक नहीं रेंगी,
सूत्रों ने ये भी बताया कि जबकि वही पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल संचालित है जिसके बाद भी जिला प्रशाशन निगम प्रशाशन के द्वारा कोई कार्यवाही किए ही फैक्ट्री संचालित कर दिया सोचने का विषय है,
सूत्रों ने यहां तक कहा धनवान धनवान होता है जिसके सामने खड़े होने की ताकत किसी की नहीं अगर आवाज उठाओ गे तो दबा दिया जाएगा वो कहावत राज श्री पान मसाला फैक्ट्री में देखने को मिल गया
सूत्रों ने ये भी बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के आड में तंबाखू का भी संचालन करता है जिसकी शिकायत कलेक्ट्रेट बिलासपुर में कई बार की लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया आखिर राज श्री पान मसाला को इतनी छूट क्यों और इस पर कार्यवाही क्यों नहीं करते अधिकारी सोचने का विषय है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि पर्यावरण से लेकर चाहे श्रम विभाग हो कोई झांकने तक नहीं आता आखिर क्यों जनता के साथ खिलवाड़ क्यों,
सूत्रों ने ये भी बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के अंदर न तो सेफ्टी जोन है न स्वास्थ्य व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है आखिर कार प्रशाशन में बैठे अधिकारी अवैध संचालन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते, इनपे मेहरबान क्यों रहते है
अब देखने वाली बात है कि राज्य और केंद्र निगम में बैठी ट्रिपल इंजन की सरकार जनता के हित के लिए आगे आकर इस राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर कार्यवाही करती है कि नहीं

