बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

“मृत घोषित वोटर निकला जिंदा! विजय केशवानी का सनसनीखेज आरोप — बेलतरा में फर्जी मतदाता सूची, 100 साल पार वोटर और वोट चोरी की गजब कहानी!”
बिलासपुर,,,, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बेलतरा के छाया विधायक विजय केशवानी ने कांग्रेस और चुनाव आयोग पर वोट चोरी कर कांग्रेस की जीत चुराने के साजिश का आरोप लगाया है! इस दौरान उन्होंने ग़तौरी के राधे लाल नामक कांग्रेस के कार्यकर्ता और वोटर को भी मंच पर पेश किया और बताया कि ये वही राधे लाल खरे है! जिन्हें मृत बताकर उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिया… इसके साथ ही उन्होंने ऐसे 51 मतदाताओं की सूची जारी कि जिसमें उनकी उम्र 100 से 121 साल दर्ज है!
उन्होंने शहर के होटल में पत्रकारों से चर्चा की है

उन्होंने यह भी बताया कि उम्रदराज इन 51 में से 7 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है…! इन सभी मतदाताओं की आयु वास्तविक आयु से अधिक अंकित है…! वहीं 40 मतदाताओं के नाम सूची में अन्यत्र स्थानांतरित करना बताया गया है! वे सभी उसी बूथ पर स्थाई रूप से निवासरत है! इसके अलावा बेलतरा विधानसभा की मतदाता सूची में कई ऐसे नाम भी जांच में सामने आए है! जिनके 2_2 3_3 बूथों में नाम है! इन मतदाताओं के नाम पिता के नाम जाती सब अस्पष्ट है! किसी में मकान का नाम अंकित नहीं है! तो किसी में मोहल्ला वार्ड गायब है! अकेले शहरी क्षेत्र के कोनी के एक बूथ क्रमांक 135 में 490 मतदाताओं के मकान नंबर गलत अंकित है! वहीं 31 मतदाताओं का मकान नंबर शून्य है!
जिला अध्यक्ष विजय केशवानी ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है! कि मतदाता सूची में गतोरी के राधे लाल खरे जिनका नाम मृत्यु होना बताकर दिलीट किया गया है! वे जीवित और स्वस्थ यहां बैठे है! उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी बता इसे लोकतंत्र का अपमान बताते हुए SIR का खुला विरोध करने की बात कही है!

