बिलासपुर शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में सिरगिट्टी में चल रहे महामाया एग्रीकल्चर मार्केटिंग जो कि अवैध रूप से संचालित है, हाल ही में भाजपा नेता के घर के पास जाकर मार्केटिंग सीखने आए बाहरी लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद 1हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था, अब फिर से शुरू हो गया है जिसमें हजारों बच्चे को दूर दराज से बच्चों को लाकर उनसे पैसा लिया जाता है ट्रेनिंग के नाम पर बताया जाता है 6महीने का कोर्स है 18000के आस पास लिया जाता है इस प्रकार मार्केटिंग के नाम पर लूट चल रहा है, और जिला प्रशाशन इस पर कोई कार्यवाही तक नहीं कर रही है,
एक तरफ घटना घटित होने के बाद कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है पुनः फिर से चालु कर दिया जाता है, ये कैसी मार्केटिंग और कैसी क्लास क्या बिलासपुर कलेक्टर अनभिज्ञ है,
अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद बिलासपुर कलेक्टर इस महामाया मार्केटिंग के ऊपर क्या कार्यवाही करती है
न यहां क्लास रुम है न कोई व्यवस्था है उसके बाद भी चलाने के लिए परमिशन मिल जाता है यहां तक कि सूत्रों की माने तो यह संस्था चलाने में बड़े बड़े लोगों का हाथ है कहते है लोग
बच्चे जब निकलते है तो काफिला रहता है रोड में सभी देखते रह जाते है ये कैसी क्लास है इतने बच्चों को कहा से लाए है ये लोग सब गरीब बच्चे है आप सोच सकते है इनका टर्म्स कैसे होगा
लगभग सभी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के जादा लगते है ऐसा लोगों का कहना है इस प्रकार लोगो को मार्केटिंग के नाम पर ठगा जा रहा अब देखने वाली बात है जिला प्रशाशन इस पर क्या कार्यवाही करती है,

