बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



रेल्वे द्वारा बाधित निस्तारीकरण मार्ग का मुआयना किये बिल्हा विधायक, मेयर, स्थानीय पार्षद एवं निगम आयुक्त
भाजपा पार्षद वार्ड 11 श्रीमति केसरी इंगोले ने क्षेत्रीय विधायक, मेयर एवं आयुक्त से स्कूल खुलने से पहले निराकरण कराने की बात कही
नयापारा/सिरगिट्टी क्षेत्र में निस्तारीकरण के एक महत्वपूर्ण मार्ग को रेलवे द्वारा अवरुद्ध किए जाने की जानकारी भाजपा वार्ड पार्षद 11 द्वारा सूचित करने पर आज क्षेत्रीय विधायक श्री धरमलाल कौशिक, महापौर श्रीमति पूजा विधानी,स्थानीय पार्षद-एमआईसी मेम्बर स्वयं श्रीमति केसरी इंगोले, जोन अध्यक्ष-पार्षद श्री विजय सिंह मरावी एवं निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जोन क्रमांक 02 कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अवरुद्ध मार्ग से निस्तारीकरण में हो रही परेशानी की जानकारी प्रतिनिधियों को दी। विधायक एवं मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे बारिश के मौसम में नागरिकों को निस्तारीकरण में दिक्कत न हो।
निगम आयुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक व महापौर से कहा कि रेलवे विभाग से समन्वय कर जल्द से जल्द निस्तारीकरण मार्ग को पुनः समकक्ष वैकल्पिक मार्ग विकसित करने। साथ ही, स्थायी समाधान के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर कार्यवाही की बात कही गई।
केसरी इंगोले मेयर इन काँसिल वार्ड 11पार्षद कहा कि रेल्वे द्वारा मार्ग बाधित किये जाने से मजदूर-कर्मचारी वर्ग स्थानीय व्यावसायी समस्त क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। निकट भविष्य में इस माह कॉलेज-स्कूली बच्चों का शिक्षा संस्थान खुलेंगे उससे पहले ही इस समस्या का जल्द निगम व रेलवे निराकरण करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर सिरगिट्टी भाजपा के वरिष्ठ-युवा कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, सभी ने एक स्वर में मुक्त स्थायी मार्ग निर्माण कर जल्द से जल्द निराकरण कराने की मांग किये।

