बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



नयापारा संतोषी माता मंदिर में चोरी, माई के श्रृंगार का सामान और दानपेटी की नकदी गायब
बिलासपुर | नयापारा:
स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र संतोषी माता मंदिर, जहाँ प्रतिवर्ष नवरात्रि में भव्य पूजा-पाठ का आयोजन होता है, वहां बीती रात चोरी की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। 1976 में स्थापित इस मंदिर से माई की मुख्य मूर्ति का श्रृंगार – सोने का हार – और दानपेटी से लगभग ₹10,000–12,000 नकदी चोरी हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के मुख्य पुजारी कमल सिंह ठाकुर द्वारा सुबह 5:30बजे जब रोज़ की तरह मंदिर पहुँचे, तो देखा कि मंदिर के बगल का दरवाज़ा खुला हुआ था और उसका ताला टूटा हुआ था। संदेह होने पर जब उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा, तो दानपेटी का ताला आरी से कटा हुआ मिला और अलमारी को रॉड से तोड़ने के निशान स्पष्ट दिखाई दिए।
चोरी के दौरान चोरों द्वारा प्रयुक्त लोहे की रॉड मंदिर में ही माई की मूर्ति के सामने छोड़ दी गई थी, जिससे साफ प्रतीत होता है कि घटना में जल्दबाज़ी में मंदिर की पवित्रता का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया।
पुजारी ने घटना की जानकारी तुरंत आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद स्थानीय निवासी राजराम प्रजापति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम सुबह 7 बजे मंदिर पहुँची और स्थल का निरीक्षण कर प्राथमिकी दर्ज की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नयापारा, जो रेलवे स्टेशन और औद्योगिक क्षेत्र के समीप है, इन दिनों नशा और चोरी की घटनाओं का गढ़ बन चुका है। प्रतिष्ठित मंदिर में इस प्रकार की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित और स्तब्ध हैं।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख़्त कार्यवाही की माँग की है, ताकि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

