बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर। बेलतरा लिम्हा में स्थित तीवरता कोल वाशरी जोकि सारे शासकीय मापदण्डों एवम् नियमों ताक में रखते हुये वाशरी संचालन की अनुमति देना न केवल संबंधित विभाग के अधिकारियों के भ्रष्ट आचरण को प्रदर्शित करता है बल्कि वाशरी के आसपास 10-15 किलोमीटर सराउंडिंग एरिया की कृषि भूमि व लोक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है
यह वक्तव्य देते हुए सक्रिय सामाजिक संगठन नागरिक सुरक्षा मंच के संयोंजक अमित तिवारी ने कहा कि गत दिनो पूर्व ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से विवादित वाशरी को तत्काल बंद कराते हुए खनिज विभाग , पर्यावरण विभाग , एन एच ए आई , स्थानीय राजस्व अधिकारी सहित एस ई सी एल प्रबंधन की संदिग्ध भूमिका की सूक्ष्मता से जाँच कराई जानी चाहिये, परंतु इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई प्रशासनिक पहल दृष्टिगोचर नहीं हो रहा । अब नागरिक सुरक्षा मंच आंदोलन करने प्रतिबद्ध है । अमित तिवारी ने बताया कि 24 जूलाई गुरुवार को वाशरी के सामने प्रदर्शन किया जायेगा । उसके पश्चात चरणबध्ध विरोध आन्दोलन को उग्र किया जायेगा

