बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




सिरगिट्टी-तारबाहर अंडरब्रिज बंद, हजारों नागरिक हो रहे परेशान।रेल्वे की द्वारा 10 अगस्त तक बंद रखने की सूचना
सिरगिट्टी, 22 जुलाई:
सिरगिट्टी-तारबाहर रेलवे अंडरब्रिज (LHS-366) को काऊ केचर लगाने और मरम्मत कार्य हेतु 15 जुलाई से बंद किया गया है। पूर्व में 11 दिनों तक बंद रखने की सूचना दी गई थी, लेकिन अब रेलवे प्रशासन द्वारा 15 और दिनों का विस्तार मांगते हुए इसे 10 अगस्त तक बंद रखने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा गया है।
इस प्रमुख मार्ग से प्रतिदिन 8 से 10 हजार नागरिकों की आवाजाही होती है। अब लोग मात्र 200 मीटर की दूरी तय करने के लिए चुचुहियापारा अंडरब्रिज का उपयोग कर 3-4 किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक, आर्थिक और समय की भारी क्षति हो रही है।
रक्षाबंधन जैसा महत्वपूर्ण त्योहार भी 9 अगस्त को है, जिसमें नागरिकों की आवाजाही में और वृद्धि होगी। कॉलेज और स्कूली विद्यार्थियों, व्यापारियों तथा सामान्य जनता को इस मार्ग के बंद होने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बीमार नागरिकों को समय पर अस्पताल पहुँचने में भी खतरा बना हुआ है।
लोग अब बन्नाक चौक से तिफरा होकर लंबा और खतरनाक मार्ग अपना रहे हैं, जहाँ भारी वाहनों की आवाजाही और खस्ताहाल ओवरब्रिज से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था भी खराब पाई गई है, जिससे रात के समय खतरा और बढ़ जाता है।
25 जुलाई को अंडरब्रिज के खुलने की आस लगाए बैठे नागरिकों को जब 10 अगस्त तक के विस्तार की जानकारी मिली रेल प्रशासन द्वारा इतने दिनों में अंडरब्रिज के एक तरफ ही काऊ केचर बना पाई,न समय पर व्यवस्थित मरम्मत कर पाई जनता में आक्रोश फूट पड़ा है। लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही से नाराज हैं और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर शीघ्र अंडरब्रिज खुलवाने की मांग कर रहे हैं, ताकि यातायात में राहत मिले और नागरिकों को और अधिक परेशानी ना झेलनी पड़े।

