बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों ने बताया कि राज श्री पान मसाला एक अभिशाप बन चुका है सिरगिट्टी छेत्र के लिए, जहां से निकलने वाले धूल डस्ट जो कि पर्यावरण को ही नहीं बल्कि जीवन जीने के लिए खतरा है,
जहां से निकलने वाले धूल डस्ट चेहरे में पड़ रहा है तो चेहरा अजीब सा लग रहा है आंखों में पढ़ने से आंखे लाल हो जा रही है जिसका धूल डस्ट दूर दूर तक फैल रहा है लेकिन लोगों में डर के चलते आवाज उठाने के लिए डर रहे हैं,
जबकि इसके बगल में ब्रेड फैक्ट्री दाल फैक्ट्री चावल फैक्ट्री है मछली गोदाम है जहां राज श्री पान मसाला फैक्ट्री है उसके बगल में ये सारी फैक्ट्रियां है जो आम लोगों के जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है उसके बाद भी राज श्री पान मसाला को प्रशाशन का वरदान मिला हुआ है यह सोचने वाली बात है
सूत्रों ने बताया कि कलेक्ट्रेट में कई बार इसकी शिकायत की गई है जिसके बाद भी जिला प्रशाशन के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है आखिर क्यों,
सूत्रों ने ये भी बताया कि बिना जन सुनवाई के 6मंजिला बिल्डिंग में प्लांट संचालित करने के लिए निगम ने परमिशन भी दे दिया जवाब पूछने पर जवाब नहीं देते गोल मटोल बाते करते है आखिर क्यों,
सूत्रों ने ये भी बताया कि राज श्री पान मसाला के आड में तंबाखू की 6 मशीनें लगी है जहां तंबाखू पैकिंग किया जाता है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती जबकि सभी विभाग को मालूम है ये कैसा वरदान दिए है जिसके चलते दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ के अधिकारीयो के द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं की जाती, राज श्री पान मसाला ने कौन सी घुट्टी पिलाई है जिसके चलते कोई अधिकारी निरीक्षण भी नहीं कर पाते,
सूत्रों ने ये भी बताया कि सुशासन की सरकार आम जनता के लिए है कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के संचालन कर्ताओं के ऊपर भी सुशासन की कार्यवाही होगी कि नहीं देखने वाली बात है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर कोई कुछ पूछे अधिकारियों से तो रायपुर बात कर लो बोलते है आखिर जिले में अधिकारियों को राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर कार्यवाही करने या जानकारी देने पर मना किया गया है लगता है जिसके चलते रायपुर की बात करते है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि भारत में कही भी छापा पड़ता है तो मिडिया के माध्यम से जानकारी सामने आ ही जाती है लेकिन आज तक राज श्री पान मसाला पर छापा पड़ने के बाद भी जानकारी न तो मिडिया में आती है न पता चलता है इस पर क्या समझे,
छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार है अब देखने वाली बात है सरकार राज श्री पान मसाला फैक्ट्री को संज्ञान में लेती है और इस पर कार्यवाही करती है कि नहीं,

